Get App

सिर्फ 45 दिन ब्रिटिश पीएम रहीं Liz Truss को मिलेगी हर साल 1,29,000 डॉलर पेंशन

अमेरिका के राष्ट्रपति के अलाउन्स से तुलना करने पर ब्रिटेन का अलाउन्स कम नजर आता है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को 2,30,000 डॉलर बतौर अलाउन्स मिलता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 22, 2022 पर 12:00 PM
सिर्फ 45 दिन ब्रिटिश पीएम रहीं Liz Truss को मिलेगी हर साल 1,29,000 डॉलर पेंशन
स्टाफ पेंशन कॉस्ट के लिए भी पूर्व प्रधानमंत्री अलाउन्स का दावा कर सकती हैं।

Liz Truss सिर्फ 45 दिन ब्रिटेन की प्रधानमंत्री (British Prime Minister) रहीं। लेकिन, वह जिदंगी भर के लिए पेंशन (British PM Pension) की हकदार हो गई हैं। पेंशन की यह रकम भी मामूली नहीं है। उन्हें हर साल 1,29,000 डॉलर की पेंशन मिलेगी। यह रकम रुपये में एक करोड़ रुपये से ज्यादा है।

1991 में ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री मार्गेट थैचर के इस्तीफा के बाद पब्लिक ड्यूटी कॉस्ट अलाउन्स (PDCA) लागू हुआ था। पूर्व प्रधानमंत्री की सक्रियता सार्वजनिक जीवन में बनाए रखने के लिए यह कानून बना था। पीडीसीए की वेबसाइट्स में कहा गया है कि पब्लिक लाइफ में स्पेशल पॉजिशन की वजह से सेक्रेटेरियल कॉस्ट और जरूरी ऑफिस कॉस्ट के रिम्बर्समेंट के लिए यह अलाउन्स दिया जाता है।

यह भी पढ़ें : अच्छे नतीजों और FII की खरीदारी ने बाजार में भरा जोश, 2% की बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी

वेबसाइट पर यह भी कहा गया है कि स्टाफ पेंशन कॉस्ट के लिए भी पूर्व प्रधानमंत्री अलाउन्स का दावा कर सकती हैं, जो पीडीसीए के 10 फीसदी से ज्यादा नहीं हो सकता। अगर पूर्व प्रधानमंत्री को लीडर ऑफ ऑपजिशन नियुक्त किया गया है तो उन्हें अलाउन्स नहीं मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें