Liz Truss सिर्फ 45 दिन ब्रिटेन की प्रधानमंत्री (British Prime Minister) रहीं। लेकिन, वह जिदंगी भर के लिए पेंशन (British PM Pension) की हकदार हो गई हैं। पेंशन की यह रकम भी मामूली नहीं है। उन्हें हर साल 1,29,000 डॉलर की पेंशन मिलेगी। यह रकम रुपये में एक करोड़ रुपये से ज्यादा है।