Get App

लंदन: खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग के बाहर फिर किया प्रदर्शन, मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन पोस्ट में बताया गया था कि ये विरोध प्रदर्शन भारतीय उच्चायोग के बाहर होगा। इसी कड़ी में बुधवार को लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों द्वारा बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन देखा गया। उन्होंने नारे भी लगाए और हाथों में तख्तियां भी लिए हुए थे जिन पर लिखा था, 'पंजाब अंडर सीज'

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 22, 2023 पर 7:27 PM
लंदन: खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग के बाहर फिर किया प्रदर्शन,  मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
लंदन: खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग के बाहर फिर किया प्रदर्शन

लंदन (London) में बुधवार को भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई और बैरिकेड्स लगा दिए गए। ये सब कुछ ब्रिटिश सिख समूहों की तरफ से होने वाले विरोध प्रदर्शनों के चलते किया गया है। फेडरेशन ऑफ सिख ऑर्गेनाइजेशन (FSO) और सिख यूथ जत्थेबंदिया जैसे समूहों की तरफ से आयोजित एक तथाकथित "राष्ट्रीय विरोध" के बैनर रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन पोस्ट में बताया गया था कि ये विरोध प्रदर्शन भारतीय उच्चायोग के बाहर होगा। इसी कड़ी में बुधवार को लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों द्वारा बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन देखा गया। उन्होंने नारे भी लगाए और हाथों में तख्तियां भी लिए हुए थे जिन पर लिखा था, 'पंजाब अंडर सीज।'

भारत सरकार ने इससे पहले अपने राजनयिक मिशन में सुरक्षा की कमी को लेकर ब्रिटेन के सामने मजबूत विरोध दर्ज किया था। तब खालिस्तान के झंडे लहराते हुए प्रदर्शनकारियों ने मिशन की खिड़कियों को तोड़ा और तिरंगे को नीचे खींचने की कोशिश की थी।

वीकेंड के बाद से, कई वर्दीधारी अधिकारी एल्डविच के क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं और मेट्रोपॉलिटन पुलिस वैन को इंडिया प्लेस में तैनात किया गया है। बुधवार को हो रहे ये प्रदर्शन को लेकर प्रदर्शनकारियों ने दावा किया "पंजाब में भारतीय पुलिस की भेदभाव वाली कार्रवाई" का वे विरोध कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें