लंदन (London) में बुधवार को भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई और बैरिकेड्स लगा दिए गए। ये सब कुछ ब्रिटिश सिख समूहों की तरफ से होने वाले विरोध प्रदर्शनों के चलते किया गया है। फेडरेशन ऑफ सिख ऑर्गेनाइजेशन (FSO) और सिख यूथ जत्थेबंदिया जैसे समूहों की तरफ से आयोजित एक तथाकथित "राष्ट्रीय विरोध" के बैनर रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे।
