Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा हमला हुआ है। हमले में 16 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत होने और 8 के घायल होने की खबर है। हमला दक्षिण वजीरिस्तान के माकिन के लिटा सर इलाके में पाकिस्तान की सुरक्षा चौकी पर हुआ है। इसके आतंकी हमला होने की संभावना जताई जा रही है। किसी भी संगठन ने फिलहाल इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और तलाशी अभियान जारी है।