अमेरिकी डॉनल्ड ट्रंप ने कनाडा के साथ मेक्सिको पर भी 25 पर्सेंट का टैरिफ लगाया है, जिससे दोनों देशों में लोकल बिजनेस के लिए भारी मुश्किलें पैदा हुई हैं। इस बीच, मेक्सिको की राष्ट्रपति ने बताया कि उनकी ट्रंप से बात हुई और वे मेक्सिको पर टैरिफ को तत्काल प्रभाव से एक महीने तक रोकने लिए सहमत हुए हैं। राष्ट्रपति शीनबाम ने बताया कि मेक्सिको अमेरिका में ड्रग्स की तस्करी से बचने के लिए तुरंत सीमा पर 10,000 नेशनल गार्ड तैनात करेगा।
