Mike Tyson vs Jake Paul: पूर्व हैवीवेट वर्ल्ड चैम्पियन बॉक्सर माइक टायसन 19 साल बाद पेशेवर फाइट के लिए रिंग में उतरने वाले हैं। फाइनल मुकाबले से पहले 58 साल के टायसन गुरुवार (14 नवंबर) रात 27 साल के यू-ट्यूबर जेक पॉल से टेक्सास के अर्लिंग्टन में भिड़ गए। इस दौरान तब विवाद हो गया जब दिग्गज मुक्केबाज माइक टायसन ने अर्लिंग्टन के एटी एंड टी स्टेडियम में अपने बहुप्रतीक्षित हैवीवेट मुकाबले से पहले जेक पॉल को थप्पड़ मार दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दोनों प्रतिद्वंद्वी की उम्र के बीच में 31 साल का अंतर है।
