Get App

सोवियत लीडर Mikhail Gorbachev का 91 वर्ष की उम्र में निधन, जानिए उनसे जुड़े 7 फैक्ट्स

अमेरिका के साथ संबंधों को सुधारने के प्रयास में Mikhail Gorbachev ने अमेरिका के साथ हथियारों की कटौती को अंतिम रूप दिया और पश्चिमी ताकतों के साथ साझेदारी को मजबूत किया। वह जर्मनी के एकीकरण में शामिल रहे

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 31, 2022 पर 11:50 AM
सोवियत लीडर Mikhail Gorbachev का 91 वर्ष की उम्र में निधन, जानिए उनसे जुड़े 7 फैक्ट्स
मिखाइल गोर्वाचेव मार्च, 1985 में सोवियत लीडर बने और 25 दिसंबर, 1991 को उन्होंने इस्तीफा दे दिया

Mikhail Gorbachev dies : सोवियत यूनियन के आखिरी लीडर और कोल्ड वार की समाप्ति में अहम भूमिका निभाने वाले मिखाइल गोर्बाचेव का मंगलवार को 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। हालांकि, लीडर सोवियत यूनियन के पतन को रोकने में नाकाम रहे।

अमेरिका के साथ संबंधों को सुधारने के प्रयास में Mikhail Gorbachev ने अमेरिका के साथ हथियारों की कटौती को अंतिम रूप दिया और पश्चिमी ताकतों के साथ साझेदारी को मजबूत किया। वह जर्मनी के एकीकरण में शामिल रहे। उन्होंने वर्ल्ड वार टू के बाद से बंटे यूरोप को एक साथ आने के लिए पश्चिमी ताकतों को मनाया था।

सोवियन यूनियन को एकजुट रखने में रहे नाकाम

हालांकि, लीडर की नीति सोवियत यूनियन को एक रखने में कारगर नहीं रही। उनके आंतरिक सुधारों से कमजोर सोवियत यूनियन को खासी मदद मिली। मौजूदा प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) ने उस घटना को ‘सबसे बड़ी जिओपॉलिटिकल तबाही’ (greatest geopolitical catastrophe) करार दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें