Get App

24 Hours Trading: 24 घंटे होगी शेयर मार्केट में ट्रेडिंग? Nasdaq का ये है प्लान

24 Hours Trading: जल्द ही अमेरिकी मार्केट में 24 घंटे शेयरों का लेन-देन हो सकेगा। अमेरिकी स्टॉक मार्केट का एक इंडेक्स नास्डाक (Nasdaq) इसकी योजना बना रहा है ताकि अमेरिकी शेयरों की दुनिया भर में बढ़ती मांग को भुनाया जा सके। नास्डाक के प्रेसिडेंट Tal Cohen ने खुद एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस योजना का खुलासा किया है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 08, 2025 पर 12:20 PM
24 Hours Trading: 24 घंटे होगी शेयर मार्केट में ट्रेडिंग? Nasdaq का ये है प्लान
Nasdaq ने 24 घंटे ट्रेडिंग को लेकर रेगुलेटर्स से बातचीत शुरू कर दी है। नास्डाक के प्रेसिडेंट Tal Cohen ने एक लिंक्डइन पोस्ट में लिखा कि हफ्ते में पांच दिन और 24 घंटे ट्रेडिंग लॉन्च करने की योजना है और यह साल 2026 की दूसरी छमाही में हो सकता है।

24 Hours Trading: जल्द ही अमेरिकी मार्केट में 24 घंटे शेयरों का लेन-देन हो सकेगा। अमेरिकी स्टॉक मार्केट का एक इंडेक्स नास्डाक (Nasdaq) इसकी योजना बना रहा है ताकि अमेरिकी शेयरों की दुनिया भर में बढ़ती मांग को भुनाया जा सके। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक नास्डाक के प्रेसिडेंट Tal Cohen ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए नास्डाक की इस योजना का खुलासा किया है। पिछले कुछ वर्षों से अमेरिकी इक्विटी मार्केट को लेकर दुनिया भर में मांग बढ़ी है और इसे खुदरा निवेशकों की बढ़ती हिस्सेदारी और डिजिटल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स के आसान एक्सेस से सपोर्ट मिला है।

Nasdaq का ये है पूरा प्लान

एक्सचेंज ऑपरेटर नास्डाक ने 24 घंटे ट्रेडिंग को लेकर रेगुलेटर्स से बातचीत शुरू कर दी है। नास्डाक के प्रेसिडेंट Tal Cohen ने एक लिंक्डइन पोस्ट में लिखा कि हफ्ते में पांच दिन और 24 घंटे ट्रेडिंग लॉन्च करने की योजना है और यह साल 2026 की दूसरी छमाही में हो सकता है। नास्डाक के प्रेसिडेंट का कहना है कि 24 घंटे ट्रेडिंग के मॉडल से एक्सचेंजों को वैश्विक मांग को भुनाने में मदद मिलेगी। इससे अलग-अलग देशों के निवेशकों को आकर्षित होंगे, ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ेगा और मार्केट लिक्विडिटी में भी सुधार होगा। नास्डाक के प्रवक्ता ने इसका खुलासा किया है कि अमेरिकी बाजार नियामक एसईए के पास 24 घंटे ट्रेडिंग को मंजूरी को लेकर आवेदन करने की योजना है।

अभी कहां मिलती है 24 घंटे ट्रेडिंग की सुविधा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें