24 Hours Trading: जल्द ही अमेरिकी मार्केट में 24 घंटे शेयरों का लेन-देन हो सकेगा। अमेरिकी स्टॉक मार्केट का एक इंडेक्स नास्डाक (Nasdaq) इसकी योजना बना रहा है ताकि अमेरिकी शेयरों की दुनिया भर में बढ़ती मांग को भुनाया जा सके। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक नास्डाक के प्रेसिडेंट Tal Cohen ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए नास्डाक की इस योजना का खुलासा किया है। पिछले कुछ वर्षों से अमेरिकी इक्विटी मार्केट को लेकर दुनिया भर में मांग बढ़ी है और इसे खुदरा निवेशकों की बढ़ती हिस्सेदारी और डिजिटल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स के आसान एक्सेस से सपोर्ट मिला है।