Get App

Nepal Earthquake: नेपाल में फिर कांपी धरती, 4.5 तीव्रता के लगे भूकंप के जोरदार झटके

Nepal Earthquake: नेपाल के मकवानपुर जिले के चितलांग में 4.5 तीव्रता का भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। नेपाल भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप के झटके गुरुवार (23 नवंबर) को तड़के सुबह 1.20 बजे झटके लगे। फिलहाल, इस भूकंप से अब तक किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। रात में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद से लोग खौफ में दिखे

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 23, 2023 पर 7:38 AM
Nepal Earthquake: नेपाल में फिर कांपी धरती, 4.5 तीव्रता के लगे भूकंप के जोरदार झटके
Nepal Earthquake: नेपाल में इसी महीने की शुरुआत में आए 6.4 तीव्रता के भूकंप के कारण जान-माल का काफी नुकसान नुकसान हुआ था।

Nepal Earthquake: नेपाल में भूकंप के झटके थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत के पड़ोसी देश नेपाल की धरती फिर कांप उठी। नेपाल के मकवानपुर जिले के चितलांग में 4.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेपाल भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप के झटके गुरुवार (23 नवंबर) को तड़के 1.20 बजे महसूस किए गए। आधी रात को आए इन भूकंप के झटकों से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। लेकिन लोग खौफ में जरूर दिखे। बता दें कि नेपाल में इसी महीने की शुरुआत में 3 नवंबर को 6.4 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।

जिसमें कम से कम 153 लोग मारे गए थे और हजारों लोग बेघर हो गए थे। भूकंप से नेपाल के इस इलाके को काफी नुकसान हुआ था। लोग तंबुओं में रहने के मजबूर हो गए हैं। इसकी वजह से लोग अब ठंड की चपेट में भी आ रहे हैं।

भूकंप की तीव्रता

वहीं रिक्टर स्केल पर 2.0 से कम तीव्रता वाले भूकंप को माइक्रो कैटेगरी में रखा जाता है और यह भूकंप महसूस नहीं किए जाते। रिक्टर स्केल पर माइक्रो कैटेगरी के 8,000 भूकंप दुनियाभर में रोजाना दर्ज किए जाते हैं। इसी तरह 2.0 से 2.9 तीव्रता वाले भूकंप को माइनर कैटेगरी में रखा जाता है। ऐसे 1,000 भूकंप प्रतिदिन आते हैं इसे भी सामान्य तौर पर हम महसूस नहीं करते। वेरी लाइट कैटेगरी के भूकंप 3.0 से 3.9 तीव्रता वाले होते हैं, जो एक साल में 49,000 बार दर्ज किए जाते हैं। इन्हें महसूस तो किया जाता है लेकिन शायद ही इनसे कोई नुकसान पहुंचता है। लाइट कैटेगरी के भूकंप 4.0 से 4.9 तीव्रता वाले होते हैं जो पूरी दुनिया में एक साल में करीब 6,200 बार रिक्टर स्केल पर दर्ज किए जाते हैं। इन झटकों को महसूस किया जाता है और इनसे घर के सामान हिलते नजर आते हैं। हालांकि इनसे न के बराबर ही नुकसान होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें