Get App

Nepal Plane Crash: नेपाल विमान हादसे में 4 भारतीयों सहित सभी 22 यात्रियों की मौत, आखिरी शव भी बरामद

तारा एअर का Twin Otter 9N-AET प्लेन रविवार की सुबह पोखरा से उड़ान भरने के कुछ समय बाद नेपाल के पहाड़ी इलाके में लापता हो गया था। कनाडा निर्मित इस विमान में 4 भारतीय, 2 जर्मन और 13 नेपाली नागरिकों सहित कुल 22 लोग सवार थे

MoneyControl Newsअपडेटेड May 31, 2022 पर 10:20 AM
Nepal Plane Crash: नेपाल विमान हादसे में 4 भारतीयों सहित सभी 22 यात्रियों की मौत, आखिरी शव भी बरामद
नेपाल सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल नारायण सिलवाल ने बताया कि अंतिम शव बरामद कर लिया गया है

Nepal Plane Crash: नेपाल के पर्वतीय मुस्तांग जिले में दुर्घटनाग्रस्त हुए तारा एअर (Tara Air) के विमान के मलबे से सभी शव निकाले जा चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि तारा एयर के 9N-AET विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से विमान में सवार सभी 22 यात्रियों की मौत हो गई है। इस विमान में 4 भारतीय भी सवार थे। नेपाल की सेना ने मंगलवार को बताया कि दुर्घटना स्थल से अंतिम शव भी बरामद कर लिया गया है।

तारा एअर का ट्विन ओट्टर 9एन-एईटी विमान (Twin Otter 9N-AET plane) रविवार की सुबह पोखरा से उड़ान भरने के कुछ समय बाद नेपाल के पहाड़ी इलाके में लापता हो गया था। कनाडा निर्मित विमान में 4 भारतीय, 2 जर्मन और 13 नेपाली नागरिकों सहित कुल 22 लोग सवार थे। यह विमान पोखरा से मध्य नेपाल स्थित मशहूर पर्यटक शहर जोमसोम की ओर जा रहा था।

ये भी पढ़ें- तेल कंपनियों से आज फ्यूल नहीं खरीदेंगे 24 राज्यों के Petrol Pump, कमीशन नहीं बढ़ाने पर ऐसे कर रहे विरोध

नेपाली सेना ने एक बयान में बताया कि मुस्तांग जिले में विमान के मलबे से मंगलवार को सभी 22 शव बरामद कर लिए गए। बयान के अनुसार, दुर्घटनास्थल से मिली जानकारी के मुताबिक 16 शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें