Nepal Plane Crash: नेपाल के पर्वतीय मुस्तांग जिले में दुर्घटनाग्रस्त हुए तारा एअर (Tara Air) के विमान के मलबे से सभी शव निकाले जा चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि तारा एयर के 9N-AET विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से विमान में सवार सभी 22 यात्रियों की मौत हो गई है। इस विमान में 4 भारतीय भी सवार थे। नेपाल की सेना ने मंगलवार को बताया कि दुर्घटना स्थल से अंतिम शव भी बरामद कर लिया गया है।