Get App

Nepal Plane Crash: क्या इस बड़ी लापरवाही से हुआ प्लेन हादसा, जल्दबाजी में हुआ था पोखरा एयरपोर्ट का उद्घाटन?

Nepal Plane Crash: नेपाल में हुई इस बड़ी प्लेन दुर्घटना के बाद अब इसे लेकर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं। इस दुर्घटना के बाद ऐसे सवाल उठ रहे हैं कि पोखरा हवाई अड्डे का उद्घाटन काम पूरा होने से पहले ही कर दिया गया था।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 15, 2023 पर 7:56 PM
Nepal Plane Crash: क्या इस बड़ी लापरवाही से हुआ प्लेन हादसा, जल्दबाजी में हुआ था पोखरा एयरपोर्ट का उद्घाटन?
Nepal Plane Crash: नेपाल में हुई इस बड़ी प्लेन दुर्घटना के बाद अब इसे लेकर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं

रविवार को नेपाल (Nepal Plane Crash) में एक बड़ा प्लेन हादसा हो गया। नेपाल के बड़े शहरों में शामिल पोखरा इंटरनेशल एयरपोर्ट पर 72 सीटों वाला प्लेन दुर्घटना का शिकार हो गया। प्लेन में 5 भारतीयों सहित 68 लोग सवार थे। इस दुर्घटना में 68 लोगों के मारे जाने की खबर है। नेपाल में हुई इस बड़ी प्लेन दुर्घटना के बाद अब इसे लेकर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं। इस दुर्घटना के बाद ऐसे सवाल उठ रहे हैं कि पोखरा हवाई अड्डे का उद्घाटन काम पूरा होने से पहले ही कर दिया गया था।

चीन की कंपनी को दिया गया था कॉन्ट्रैक्ट

नेपाल के पोखरा इंटरनेशल एयरपोर्ट का निर्माण चाइना के बेल्ड एंड रोड इनिशिएटिव के तहत CAMC इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा किया जा रहा था। पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर घटी इस बड़ी दुर्घटना के बाद इस तरह के कई सारे सवाल किए जा रहे हैं। बता दें कि 1 जनवरी को नेपाल के पीएम पुष्प कुमार दहल के द्वारा इस एयरपोर्ट का उद्घाटन किया गया था। पिछले साल चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने इस एयरपोर्ट को नेपाल को हैंडओवर किया था। चीन द्वारा हैंडओवर दिए जाने के बाद से इस एयरपोर्ट पर यह पहसा हादसा है। CNN-News18 में छपी खबर के अनुसार तकनीकि टीम एयरपोर्ट बनाने में प्रयोग की गई सामग्रियों का अध्ययन करेगी।

Nepal Plane Crash: नेपाल के पोखरा एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश, 68 लोगों की मौत

क्या जल्दी में किया गया एयरपोर्ट का उद्घाटन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें