रविवार को नेपाल (Nepal Plane Crash) में एक बड़ा प्लेन हादसा हो गया। नेपाल के बड़े शहरों में शामिल पोखरा इंटरनेशल एयरपोर्ट पर 72 सीटों वाला प्लेन दुर्घटना का शिकार हो गया। प्लेन में 5 भारतीयों सहित 68 लोग सवार थे। इस दुर्घटना में 68 लोगों के मारे जाने की खबर है। नेपाल में हुई इस बड़ी प्लेन दुर्घटना के बाद अब इसे लेकर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं। इस दुर्घटना के बाद ऐसे सवाल उठ रहे हैं कि पोखरा हवाई अड्डे का उद्घाटन काम पूरा होने से पहले ही कर दिया गया था।
