अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से शुरू किए गए नए टैरिफ का सिलसिला अभी थमा नहीं है। अभी तो सिर्फ शुरुआत है और आगे पूरी पिक्चर बाकी है। यह बात पक्की हो गई है उनके नए ऐलान से। ट्रंप ने कहा है कि अब नया टैरिफ अमेरिका में आने वाले ऑटोमोबाइल्स पर होगा और यह 2 अप्रैल 2025 से लागू होगा। एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर को साइन करने के दौरान ट्रंप ने ऑटो टैरिफ के लिए संभावित तारीख की घोषणा की। 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर दूसरी बार शपथ लेने के बाद से ट्रंप टैरिफ को लेकर कई ऐलान कर चुके हैं।