Get App

New York Rain and Flood: न्यूयॉर्क शहर के मेयर ने लगाई इमरजेंसी, मेट्रो स्टेशन तक में घुसा पानी

बाढ़ और बवंडर के खतरे के कारण न्यूयॉर्क शहर की लगभग सभी मेट्रो लाइनों को बुधवार देर रात सस्पेंड कर दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2021 पर 9:44 PM
New York Rain and Flood: न्यूयॉर्क शहर के मेयर ने लगाई इमरजेंसी, मेट्रो स्टेशन तक में घुसा पानी

न्यूयॉर्क शहर के मेयर बिल डी ब्लासियो ने बुधवार की रात को स्टेट ऑफ इमरजेंसी घोषित कर दी है, इसे उन्होंने "ऐतिहासिक मौसम की घटना" करार दिया। शहर भर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के कारण बाढ़ और सड़कों पर खतरनाक स्थिति पैदा हो गई है। तूफान Ida के कारण न्यू यॉर्क शहर और न्यू जर्सी में कम से कम नौ मौतों की जानकारी मिली है। इसके बाद से ही भारी बारिश के कारण न्यूयॉर्क शहर में हर तरफ पानी ही पानी हो गया। हालांकि, तूफान अब न्यू इंग्लैंड की तरफ बढ़ गया है। 

CNN ने पहले बताया था कि ट्रॉपिकल स्टॉर्म Ida के कारण भारी बारिश और उत्तरी मध्य अटलांटिक के कुछ हिस्सों में अचानक बाढ़ और बवंडर के खतरे के कारण न्यूयॉर्क शहर की लगभग सभी मेट्रो लाइनों को बुधवार देर रात सस्पेंड कर दिया गया था।

नेशनल वेदर सर्विस की तरफ से बुधवार शाम को कम से कम पांच फ्लैश-फ्लड इमरजेंसी जारी की गई, जो उत्तरी न्यू जर्सी के माध्यम से फिलाडेल्फिया के पश्चिम में फैली हुई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें