पाकिस्तान के आम लोगों के लिए महंगाई ने मुसीबतें बढ़ा दी है। बीते कुछ दिनों में अनाज और किचन की जरूरतों से जुड़े प्रोडक्ट की कीमतों में बेहताशा बढ़ोतरी हुई है। वहीं, यहा सोने का भाव (Gold Price in Pakistan) अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंचने वाला है। पाकिस्तान में 10 ग्राम सोने का भाव 1,61,694 रुपये है। बुधवार को पाकिस्तान में सोने के भाव में 900 रुपये की तेजी आई। जबकि, भारत में 10 ग्राम सोने का भाव 55,900 रुपये आसपास बना हुआ है। पाकिस्तान में आटे का भाव 140-160 रुपये प्रति किलोग्राम है जबकि भारत में आटे का भाव 30 रुपये किलो से शुरू है। यही कारण है कि बढ़ती महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है।