Get App

पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई से लोगों का सब्र टूटा, गुस्से का इजहार करने सड़कों पर उतरे हजारों लोग

पाकिस्तान में इनफ्लेशन 48 फीसदी पर पहुंच गया है। आटा, ब्रेड और मीट जैसी रोजमर्रा की जरूरत की चीजों के दाम आसमान में पहुंच गए हैं। IMF से आर्थिक मदद के लिए चल रही बातचीत पिछले हफ्ते टूट गई। ऐसे में यह मुल्क श्रीलंका और वेनेजुअला के रास्ते पर चलता दिख रहा है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Feb 11, 2023 पर 11:06 AM
पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई से लोगों का सब्र टूटा, गुस्से का इजहार करने सड़कों पर उतरे हजारों लोग
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पूर्व प्रधानमंत्री के बीच लड़ाई ने पाकिस्तान को हाशिये पर धकेल दिया है।

पाकिस्तान (Pakistan Economy) में लोगों का सब्र टूट रहा है। आर्थिक और राजनीति संकट ने लोगों की जिंदगी बदहाल कर दी है। लोग अपने गुस्से का इजहार करने के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं। 1947 में मुल्क की आजादी के बाद से शायह ही ऐसा मंजर देखने को मिला है। दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आबादी वाला देश डिफॉल्ट के करीब पहुंच गया है। वह श्रीलंका और वेनेजुअला के रास्ते पर बढ़ता दिख रहा है। इनफ्लेशन (Inflation in Pakistan) 48 महीने के हाई पर पहुंच गया है। विदेशी मुद्रा (Forex) एक महीने के आयात के लिए भी नहीं बची है। पिछले साल बाढ़ की वजह से हुआ अरबों का नुकसान इकोनॉमी पर भारी पड़ रहा है।

IMF से चल रही बातचीत टूटी

इस हफ्ते आर्थिक मदद के लिए इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) से चल रही बातचीत टूट गई है। इससे पाकिस्तान को तुरंत कोई मदद मिलती नहीं दिख रही है। जिस 6.5 अरब डॉलर के लोन प्रोग्राम पर बातचीत चल रही थी, उससे पाकिस्तान के खाली पड़े सरकारी खजाने को भरना मुश्किल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें