Get App

UAE में भी UPI सर्विस लॉन्च, पीएम मोदी ने अबू धाबी मंदिर के लिए राष्ट्रपति नाहयान का जताया आभार

PM Modi UAE Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने अबू धाबी में बैठक की। इस दौरान दोनों की उपस्थिति में भारत और UAE के बीच कई समझौता हुआ। इसके बाद पीएम मोदी और UAE के राष्ट्रपति ने अबू धाबी में UPI RuPay कार्ड सर्विस की शुरुआत की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अबू धाबी में हिंदू मंदिर का निर्माण UAE के नेतृत्व के सहयोग के बिना संभव नहीं होता

Akhileshअपडेटेड Feb 13, 2024 पर 6:14 PM
UAE में भी UPI सर्विस लॉन्च, पीएम मोदी ने अबू धाबी मंदिर के लिए राष्ट्रपति नाहयान का जताया आभार
PM Modi UAE Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी को अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे

PM Modi UAE Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (13 फरवरी) को दो दिवसीय यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचे। इस दौरान वह द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए खाड़ी देश के शीर्ष नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन भी करेंगे। वर्ष 2015 के बाद से प्रधानमंत्री मोदी की यह UAE की सातवीं यात्रा है। पीएम मोदी के UAE की राजधानी अबू धाबी आगमन पर उन्हें 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी और UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान एक दूसरे से गले मिले।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने अबू धाबी में बैठक की। इस दौरान दोनों की उपस्थिति में भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) का आदान-प्रदान हुआ। इसके बाद पीएम मोदी और UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने अबू धाबी में UPI RuPay कार्ड सर्विस की शुरुआत की।

इसके साथ ही अब भारत की यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सर्विस का इस्‍तेमाल UAE में भी होगा। यूएई के राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "ये भी खुशी की बात है कि आज हम द्विपक्षीय निवेश संधि पर हस्ताक्षर कर रहे हैं... मेरा मानना है कि ये G20 देशों के लिए बड़ी खबर होगी कि भारत और UAE इस महत्वपूर्ण दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें