Get App

PM Modi Laos Visit: पीएम मोदी ने जापान और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्रियों से की मुलाकात, वियनतियाने में देखा रामायण का मंचन

PM Modi Laos Visit Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-आसियान समग्र साझेदारी को मजबूत करने के लिए 10 सूत्री योजना की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय समूह के साथ संबंध एशिया के भविष्य को दिशा देने के लिए महत्वपूर्ण हैं। वह गुरुवार को वियनतियाने आसियान देशों के नेताओं को संबोधित कर रहे थे जिनमें मलेशिया, थाइलैंड, ब्रूनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, म्यांमा, फिलीपीन, वियतनाम, लाओस और सिंगापुर शामिल हैं

Curated By: Akhileshअपडेटेड Oct 10, 2024 पर 10:28 PM
PM Modi Laos Visit: पीएम मोदी ने जापान और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्रियों से की मुलाकात, वियनतियाने में देखा रामायण का मंचन
PM Modi Laos Visit: पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर लाओस की राजधानी वियनतियाने में हैं

PM Modi Laos Visit News Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (10 अक्टूबर) को वियनतियाने में अपने जापानी समकक्ष शिगेरू इशिबा के साथ मुलाकात की। इसके दौरान दोनों नेताओं बुनियादी ढांचे, संपर्क और रक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने वियनतियाने में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन से इतर न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन से भी मुलाकात की। पीएम मोदी आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए लाओस की राजधानी वियनतियाने में हैं।

पीएम मोदी ने 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के अवसर पर जापान के नवनियुक्त प्रधानमंत्री इशिबा से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें उनकी नई जिम्मेदारी के लिए बधाई देते हुए जापान को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सफलता की कामना की।

पीएम मोदी ने X पर लिखा, "प्रधानमंत्री इशिबा के साथ बहुत ही सार्थक बैठक हुई। मैं जापान का प्रधानमंत्री बनने के कुछ ही दिन बाद उनसे मिलकर खुश हूं। हमारी बातचीत में बुनियादी ढांचे, संपर्क, रक्षा और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा हुई। सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने पर भी चर्चा हुई।" बता दें कि इशिबा को पिछले सप्ताह ही जापान का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था। उन्होंने फुमियो किशिदा की जगह ली है, जिन्होंने नए नेता के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

भारतीय प्रधानमंत्री के कार्यालय (PMO) ने X पर एक पोस्ट में कहा, "प्रधानमंत्री मोदी और जापान के PM शिगेरू इशिबा ने लाओ पीडीआर में भारत-आसियान शिखर सम्मेलन से इतर शानदार बातचीत की। उन्होंने प्रौद्योगिकी, रक्षा और लोगों के बीच संबंध समेत विभिन्न क्षेत्रों में संबंध मजबूत करने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया।" विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि भारत अपने विश्वसनीय मित्र और रणनीतिक साझेदार जापान के साथ अपने संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देना जारी रखेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें