PM Modi Laos Visit News Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (10 अक्टूबर) को वियनतियाने में अपने जापानी समकक्ष शिगेरू इशिबा के साथ मुलाकात की। इसके दौरान दोनों नेताओं बुनियादी ढांचे, संपर्क और रक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने वियनतियाने में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन से इतर न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन से भी मुलाकात की। पीएम मोदी आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए लाओस की राजधानी वियनतियाने में हैं।