Protest In Pakistan: पाकिस्तान की जनता और वहां के नेता पिछले कुछ दिनों से भारत की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हाल ही में कहा था कि एक तरफ पाकिस्तान दुनिया के सामने मदद की गुहार लगा रहा है, जबकि दूसरी तरफ भारत ने चांद पर पहुंचने के अलावा G-20 शिखर सम्मेलन की सफल मेजबानी की। नवाज शरीफ ने देश के आर्थिक संकट के लिए सैन्य व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि हमारे आसपास के देश चांद पर पहुंच गए हैं, लेकिन पाकिस्तान जमीन से ऊपर नहीं उठ पा रहा है।