Get App

Protest In Pakistan: पाकिस्तान में अपनी ही सरकार के खिलाफ हुई जनता, भारत का कर रहे हैं गुणगान

Protest In Pakistan: हाल ही में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में महिलाओं ने पाकिस्तानी पुलिस और सेना के खिलाफ प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के जुल्मों से POK को आजादी दिलाने की आवाज गूंज रही है। वहां के लोग अब भारत से उम्मीद लगाए बैठे हैं

Akhileshअपडेटेड Dec 28, 2023 पर 1:14 PM
Protest In Pakistan: पाकिस्तान में अपनी ही सरकार के खिलाफ हुई जनता, भारत का कर रहे हैं गुणगान
पिछले करीब एक महीने से पाकिस्तान के जुल्मों के खिलाफ महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया रखा है

Protest In Pakistan: पाकिस्तान की जनता और वहां के नेता पिछले कुछ दिनों से भारत की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हाल ही में कहा था कि एक तरफ पाकिस्तान दुनिया के सामने मदद की गुहार लगा रहा है, जबकि दूसरी तरफ भारत ने चांद पर पहुंचने के अलावा G-20 शिखर सम्मेलन की सफल मेजबानी की। नवाज शरीफ ने देश के आर्थिक संकट के लिए सैन्य व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि हमारे आसपास के देश चांद पर पहुंच गए हैं, लेकिन पाकिस्तान जमीन से ऊपर नहीं उठ पा रहा है।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) प्रमुख 73 वर्षीय शरीफ ने शक्तिशाली सेना का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए सवाल किया, "पाकिस्तान मुश्किलों में फंस गया है। हम दो कदम आगे बढ़ते हैं और फिर 10 कदम पीछे हट जाते हैं…पिछले 75 वर्षों से यही हो रहा है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है।" भारत का जिक्र करते हुए शरीफ ने कहा, "हमारे आसपास के देश चांद पर पहुंच गए हैं, जबकि हम जमीन पर भी खड़ा नहीं हो सके हैं।"

शरीफ ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि पाकिस्तान के संकटों के लिए न तो भारत और न ही अमेरिका जिम्मेदार है। नवाज शरीफ के अलावा पाकिस्तान की आम जनता भी अब तक की सरकारों, सेना के गलत फैसलों की जमकर आलोचना कर रहे हैं। जबकि पाकिस्तानी आवाम भारत की तारीफ कर रही है। इस बीच, पाकिस्तान में वहां की सरकार के खिलाफ नाराज लोगों ने विरोध-प्रदर्शन भी तेज कर दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें