महारानी एलिजाबेथ II (Queen Elizabeth II) ने कंजरवेटिव पार्टी (Conservative Party) की नेता लिज ट्रस (Liz Truss) को मंगलवार को औपचारिक रूप से ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया। ट्रस देश की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बनी हैं। वह 96 साल की महारानी से मिलने के लिए स्कॉटलैंड के एबर्डीनशायर में उनके बाल्मोरल कैसल स्थित आवास पहुंचीं। महारानी ने औपचारिक रूप से ट्रस से नयी सरकार बनाने को कहा।
