कनाडा (Canada) में एक बार फिर हिंदू मंदिर (Hindu Temple) को निशाना बनाया गया है। इस साल दूसरी बार कनाडा के प्रसिद्ध हिंदू मंदिर पर भारत-विरोधी नारे लिखे जाने का मामला सामने आया है, जिससे भारतीय समुदाय में नाराजगी है। कनाडा के मिसिसॉगा (Mississauga) स्थित राम मंदिर (Ram temple in Canada) की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखने का मामला सामने आया है। इस घटना से संबंधित कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं। मामला संज्ञान में आने पर टोरंटो स्थित भारतीय दूतावास ने इसकी निंदा की है। साथ ही कनाडा के अधिकारियों से घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने का अनुरोध भी किया है।
