Get App

अक्षता मूर्ति की ये बातें सुनक को बिल्कुल नहीं पसंद, ब्रिटिश पीएम उम्मीदवार ने खोले वाइफ के कई सीक्रेट

Rishi Sunak private life: ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक ने ब्रिटिश अखबार संडे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty) और अपनी निजी जिदंगी के बारे में ऐसी बातें बताई हैं, जिनसे लोग अब तक अनजान थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 08, 2022 पर 1:11 PM
अक्षता मूर्ति की ये बातें सुनक को बिल्कुल नहीं पसंद, ब्रिटिश पीएम उम्मीदवार ने खोले वाइफ के कई सीक्रेट
सुनक और अक्षता की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी कृष्णा 11 साल की है। छोटी बेटी अनुष्का 9 साल की है। (फोटो ऋषि सुनक के इंस्टाग्राम अकाउंट से लिया गया है)

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के माता-पिता भारतीय हैं। लेकिन सुनक का जन्म ब्रिटेन में हुआ। उनकी पढ़ाई-लिखाई भी वहीं हुई। इसलिए उनकी जिदंगी के बारे में इंडिया में लोगों की बहुत दिलचस्पी रहती है। इसकी एक वजह यह भी है कि सुनक इंफोसिस (Infosys) के को-फाउंडर एनआर नारायणमूर्ति (NR Narayana Murthy) के दमाद हैं।

ब्रिटिश अखबार संडे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सुनक ने पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty) और अपनी जिदंगी के बारे में ऐसी बातें बताई हैं, जिनसे लोग अब तक अनजान थे।

ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ने बेबाकी से कहा कि पहली बार अक्षता को देखते हुए उन्हें 'कुछ-कुछ होने लगा' था। उन्होंने यह भी कहा कि स्वभाव के मामले में दोनों एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। उन्होंने कहा, "मैं बहुत ज्यादा साथसुथरा रहने वाला व्यक्ति हूं, जबकि अक्षता को अस्तव्यस्त रहना पसंद है। मैं हर काम प्लान के हिसाब से करता हूं जबकि अक्षता वहीं करती है जो उसके मन में आता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें