Get App

Ruja Ignatova : इस हसीना ने अमीर बनाने के नाम पर लगाया 32 हजार करोड़ का चूना, कही जाती थी ‘Crypto Queen’

रूजा इग्नातोवा नाम की इस महिला को क्रिप्टो क्वीन (crypto Queen) भी कहा जाता रहा है। इसे अब एफबीआई (FBI) 10 सबसे बड़े भगोड़ों (Ten Most Wanted fugitives) की सूची में शामिल किया जा रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 05, 2022 पर 5:38 PM
Ruja Ignatova : इस हसीना ने अमीर बनाने के नाम पर लगाया 32 हजार करोड़ का चूना, कही जाती थी ‘Crypto Queen’
रूजा इग्नातोवा नाम की इस इस खूबसूरत महिला पर लाखों इनवेस्टर्स को 4 अरब डॉलर का चूना लगाने का आरोप है

Ruja Ignatova : रूजा इग्नातोवा नाम की इस महिला को क्रिप्टो क्वीन (crypto Queen) भी कहा जाता रहा है। इसे अब एफबीआई (FBI) 10 सबसे बड़े भगोड़ों (Ten Most Wanted fugitives) की सूची में शामिल किया जा रहा है। इस खूबसूरत महिला पर लाखों इनवेस्टर्स को 4 अरब डॉलर (आज के एक्सचेंज रेट पर लगभग 32 हजार करोड़ रुपये) का चूना लगाने का आरोप है। इस महिला ने अपनी क्रिप्टोकरेंसी कंपनी वनकॉइन (OneCoin) के जरिये इस ठगी को अंजाम दिया था।

एफबीआई ने रखा 1 लाख डॉलर का इनाम

अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (Federal Bureau of Investigation) ने बुल्गारिया की इस महिला पर 1 लाख डॉलर का इनाम रखा है, जो अक्टूबर, 2017 में ग्रीस से गायब हो गई थी। उस समय अमेरिकी अधिकारी उसकी गिरफ्तारी की तैयारी कर रहे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें