Ruja Ignatova : रूजा इग्नातोवा नाम की इस महिला को क्रिप्टो क्वीन (crypto Queen) भी कहा जाता रहा है। इसे अब एफबीआई (FBI) 10 सबसे बड़े भगोड़ों (Ten Most Wanted fugitives) की सूची में शामिल किया जा रहा है। इस खूबसूरत महिला पर लाखों इनवेस्टर्स को 4 अरब डॉलर (आज के एक्सचेंज रेट पर लगभग 32 हजार करोड़ रुपये) का चूना लगाने का आरोप है। इस महिला ने अपनी क्रिप्टोकरेंसी कंपनी वनकॉइन (OneCoin) के जरिये इस ठगी को अंजाम दिया था।