India-US Relations: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खालिस्तान आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा में जारी कूटनीतिक तनातनी के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से वाशिंगटन में मुलाकात की। इस दौरान, दोनों नेता भारत और अमेरिका के बीच रक्षा, अंतरिक्ष और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग जारी रखने पर सहमत हुए। हालांकि, इस दौरान खालिस्तानी अलगाववादी-आतंकवादी की हत्या पर भारत और कनाडा के बीच जारी राजनयिक विवाद का कोई जिक्र नहीं किया गया। जयशंकर पांच दिन की वाशिंगटन यात्रा पर हैं। हाल में भारत में हुए G-20 शिखर सम्मेलन के बाद दोनों देशों के बीच यह पहली उच्च स्तरीय बातचीत है।