Get App

AIIMS NORCET 9 2025 Admit card: 12 तारीख को जारी होगा एडमिट कार्ड, आधिकारिक वेबसाइट से कर सकेंगे डाउनलोड

AIIMS NORCET 9 2025 Admit card: ये परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा 14 सितंबर को होगी, जिसमें पास हुए उम्मीदवार दूसरे चरण की परीक्षा देंगे। इस चरण की परीक्षा 27 सितंबर 2025 को होगी और ये कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 3700 पदों पर भर्ती की जाएगी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 4:51 PM
AIIMS NORCET 9 2025 Admit card: 12 तारीख को जारी होगा एडमिट कार्ड, आधिकारिक वेबसाइट से कर सकेंगे डाउनलोड
एम्स नर्सिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के एडमिट कार्ड 12 सितंबर को जारी होंगे।

AIIMS NORCET 9 2025 Admit card: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET 9) के लिए सिटी स्लिप जारी कर दी है। इसकी पहले चरण की परीक्षा 14 सितंबर को और दूसरे चरण की परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी और इसके एडमिट कार्ड 12 सितंबर को जारी होंगे। ऐसे में परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने वाले उम्मीदवार फिलहाल आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in. से अपनी सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं एडमिट कार्ड के लिए इस पर नजर बनाए रखें।

ये परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। एनओरआरसीईटी प्रारंभिक परीक्षा 14 सितंबर को होगी, जिसमें पास हुए उम्मीदवारों को दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा। इस चरण की परीक्षा 27 सितंबर 2025 को होगी और ये कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 3700 पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा से संबंधित आधिकारिक जानकारी के लिए एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी पर ही भरोसा करना चाहिए। बता दें, इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदकों की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। इसमें संबंधित संस्थान या हॉस्पिटल नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा देने की इजाजत नहीं होगी

एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी का नाम, रोल नंबर, एग्जाम डेट, टाइम, परीक्षा केंद्र जैसी सभी जानकारियां मौजूद होंगी। इसका प्रिंटआउट लेने से पहले ये जानकारियां जरूर चेक कर लें। किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर तुरंत एम्स अधिकारियों से संपर्क करें। एडमिट कार्ड के बिना किसी उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी, इसलिए एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ध्यान से डाउनलोड करके रखें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें