AIIMS NORCET 9 2025 Admit card: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET 9) के लिए सिटी स्लिप जारी कर दी है। इसकी पहले चरण की परीक्षा 14 सितंबर को और दूसरे चरण की परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी और इसके एडमिट कार्ड 12 सितंबर को जारी होंगे। ऐसे में परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने वाले उम्मीदवार फिलहाल आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in. से अपनी सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं एडमिट कार्ड के लिए इस पर नजर बनाए रखें।