Solana एक ऐसी ब्लॉकचेन है, जिसको लेकर विरोधाभासी बातें होती रही हैं। ट्रांजेक्शन की कम लागत को देखते हुए कई को लगता है कि यह इथेरियम (Ethereum) को टक्कर देने में सक्षम है। हालांकि, हैकिंग और टेक्नोलॉजिकल नाकामियों की वजह से आलोचकों को इसके खिलाफ बोलने का मौका मिल गया है। इस लेख में हम सोलाना और उससे जुड़ी टेक्नोलॉजी, इसमें उछाल और मौजूदा दौर में इसे क्यों मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, इस पर बात करेंगे। हम इस बात का भी जायजा लेंगे कि क्यों इथेरियम की किलर मानी जानी सोलाना का संभावित भविष्य क्या है....