Sri Lanka Crisis: रानिल विक्रमसिंघे (President Ranil Wickremesinghe) ने आज गुरुवार को श्रीलंका के आठवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली। श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति और छह बार प्रधानमंत्री रह चुके 73 वर्षीय विक्रमसिंघे को चीफ जस्टिस जयंत जयसूर्या (Chief Justice Jayantha Jayasuriya) ने संसद परिसर में शपथ दिलाई। वह आज नया प्रधानमंत्री नियुक्त करेंगे।