सीरिया के दो बड़े शहरों में विद्रोही गुट हयात तहरीर अल शाम के कब्जे के कारण हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं। इसी बीच भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने भारतीयों के लिए ट्रैवेल एडवाइजरी जारी कर दी है। जिसमें कहा गया है कि मौजूदा समय में लोग सीरिया यात्रा न करें। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में इमरजेंसी हेल्पलाइन और ईमेल आईडी भी शेयर की है। मंत्रालय ने सीरिया में रह रहे सभी भारतीयों से अपील की है कि वे राजधानी दमिश्क में मौजूद भारतीय दूतावास से संपर्क में रहें। भारत ने यह भी कहा है कि जो लोग तुरंत निकलने की स्थिति में हों वे जल्द से जल्द सीरिया छोड़ दें।