Get App

असद ने सीरिया के राष्ट्रपति पद से दिया इस्तीफा, रूस ने की पुष्टि, कहा- विद्रोहियों को शांतिपूर्वक सत्ता सौंपने पर सहमत

मॉस्को ने कहा कि उसने बातचीत में हिस्सा नहीं लिया। इसने विपक्षी लड़ाकों से अपील की कि वे "हिंसा छोड़ें और सभी शासन संबंधी मुद्दों को राजनीतिक तरीकों से हल करें।" मॉस्को ने कहा कि सीरिया में तैनात रूसी सैनिकों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और रविवार दोपहर तक, वहां रूस के सैन्य ठिकानों की सुरक्षा को "कोई गंभीर खतरा" नहीं था

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 08, 2024 पर 7:26 PM
असद ने सीरिया के राष्ट्रपति पद से दिया इस्तीफा, रूस ने की पुष्टि, कहा- विद्रोहियों को शांतिपूर्वक सत्ता सौंपने पर सहमत
Syria War: रूस ने सीरियाई राष्ट्रपति के रूप में असद के 'इस्तीफे' की पुष्टि की, कहा 'उन्होंने देश छोड़ दिया'

बशर अल-असद ने विद्रोहियों के हमले के बाद सीरिया छोड़ दिया। अब रूस ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति पद से इस्तीफा भी दे दिया है। विद्रोहियों ने एक हफ्ते के जबरदस्त हमलों के बाद असद के लंबे शासन को उखाड़ फेंका। मॉस्को ने कहा कि असद ने संघर्ष में शामिल पक्षों के साथ बातचीत के बाद पद छोड़ दिया। वह विद्रोहियों को शांतिपूर्वक सत्ता सौंपने पर भी सहमत हो गए।

रूसी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "बी असद और एसएआर में सशस्त्र संघर्ष में कई प्रतिभागियों के बीच बातचीत के कारण, उन्होंने राष्ट्रपति पद छोड़ने का फैसला किया और शांतिपूर्वक सत्ता हस्तांतरण के निर्देश देते हुए देश छोड़ दिया।"

मॉस्को ने कहा कि उसने बातचीत में हिस्सा नहीं लिया। इसने विपक्षी लड़ाकों से अपील की कि वे "हिंसा छोड़ें और सभी शासन संबंधी मुद्दों को राजनीतिक तरीकों से हल करें।"

विदेश मंत्रालय ने कहा, “रूसी संघ सीरियाई विपक्ष के सभी समूहों के संपर्क में है। हम सीरियाई समाज की सभी जातीय-इकबालिया ताकतों की राय का सम्मान करने और एक समावेशी राजनीतिक प्रक्रिया स्थापित करने की कोशिशों का समर्थन करने का आह्वान करते हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें