Get App

चीन के सरकारी परिसरों में टेस्ला की कारों को ले जाने पर रोक लगी

टेस्ला के लिए चीन दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है। चीन ने मार्च में कुछ मिलिट्री परिसरों में टेस्ला कारें ले जाने पर प्रतिबंध लगाया था

MoneyControl Newsअपडेटेड May 21, 2021 पर 7:12 PM
चीन के सरकारी परिसरों में टेस्ला की कारों को ले जाने पर रोक लगी

चीन के सरकारी परिसरों में टेस्ला कारों को ले जाने पर रोक

चीन के कुछ सरकारी कार्यालयों को उनकी टेस्ला कारें सरकारी परिसरों के अंदर नहीं ले जाने के लिए कहा गया है। इन कारों में लगे कैमरा से सुरक्षा को लेकर आशंकाओं की वजह से यह कदम उठाया गया है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि चीन में सभी सरकारी कार्यालयों ने इस तरह की रोक लगाई है या नहीं।

इस मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने बताया कि बीजिंग और शंघाई में कम से कम दो सरकारी एजेंसियों ने ऑफिस में टेस्ला कारें खड़ी नहीं करने का मौखिक निर्देश दिया है। यह पता नहीं चला है कि टेस्ला की कारों पर रोक पूरे चीन में सरकारी एजेंसियों पर लागू की गई है या नहीं।

बहुत सी ऑटोमोबाइल कंपनियों के व्हीकल्स में सेंसर और कैमरा से ड्राइविंग में मदद मिलती है। हालांकि, इससे सुरक्षा को लेकर आशंका के कारण रोक अभी केवल टेस्ला कारों पर ही लगाई गई है।

चीन में मार्च में टेस्ला के व्हीकल्स को मिलिस्ट्री के कुछ परिसरों में ले जाने से भी रोक दिया गया था।

अमेरिका के साथ चल रहे तनाव के बीच इस प्रतिबंध से यह संकेत मिल रहा है कि अमेरिकी प्रोडक्ट्स को लेकर चीन काफी सतर्कता बरत रहा है।

दुनिया में सबसे अधिक कारें चीन में बिकती हैं और टेस्ला के लिए यह दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है। टेस्ला को अपनी सेल्स का लगभग 30 प्रतिशत चीन से मिलता है। टेस्ला के पास शंघाई में एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी है जिसमें इलेक्ट्रिक मॉडल 3 सेडान और मॉडल Y स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल बनाए जाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें