Tesla News: एलॉन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक वीइकल (EV) कंपनी टेस्ला (Tesla) को एक अमेरिकी कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। कैलिफोर्निया के एक जज ने शुक्रवार को एक सिविल मामले के निपटारे के तहत टेस्ला को 15 लाख डॉलर (1245 करोड़ रुपये) का पेमेंट करने का आदेश दिया है। टेस्ला पर यह जुर्माना उस मामले में लगा है, जिसमें इस पर आरोप लगाया गया कि कंपनी ने अपने कार सर्विस सेंटर्स, एनर्जी सेंटर्स और एक फैट्री के खतरनाक कचरे को सही तरीके से नहीं संभाला। डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी Ron Freitas ने कहा कि इलेक्ट्रिक वीइकल्स पर्यावरण को बेहतर रखने में अहम भूमिका निभाते हैं लेकिन यह पहचानना जरूरी है कि उन्हें बनाने और रख-रखाव से हानिकारक वेस्ट पैदा होता है।
