Get App

Tesla पर ₹1245 करोड़ की पेनाल्टी, इस मामले में कोर्ट ने दिया फैसला

Tesla News: एलॉन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक वीइकल (EV) कंपनी टेस्ला (Tesla) को एक अमेरिकी कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। कैलिफोर्निया के एक जज ने शुक्रवार को एक सिविल मामले के निपटारे के तहत टेस्ला को 15 लाख डॉलर (1245 करोड़ रुपये) का पेमेंट करने का आदेश दिया है। जानिए टेस्ला पर यह जुर्माना किस मामले में लगा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 03, 2024 पर 9:43 AM
Tesla पर ₹1245 करोड़ की पेनाल्टी, इस मामले में कोर्ट ने दिया फैसला
Tesla के 2022 के सालाना रिपोर्ट के मुताबिक इसके फाउंडर और सीईओ एलॉन मस्क के पास इसके 71.5 करोड़ शेयर हैं।

Tesla News: एलॉन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक वीइकल (EV) कंपनी टेस्ला (Tesla) को एक अमेरिकी कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। कैलिफोर्निया के एक जज ने शुक्रवार को एक सिविल मामले के निपटारे के तहत टेस्ला को 15 लाख डॉलर (1245 करोड़ रुपये) का पेमेंट करने का आदेश दिया है। टेस्ला पर यह जुर्माना उस मामले में लगा है, जिसमें इस पर आरोप लगाया गया कि कंपनी ने अपने कार सर्विस सेंटर्स, एनर्जी सेंटर्स और एक फैट्री के खतरनाक कचरे को सही तरीके से नहीं संभाला। डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी Ron Freitas ने कहा कि इलेक्ट्रिक वीइकल्स पर्यावरण को बेहतर रखने में अहम भूमिका निभाते हैं लेकिन यह पहचानना जरूरी है कि उन्हें बनाने और रख-रखाव से हानिकारक वेस्ट पैदा होता है।

Tesla ने किया था जांच में सहयोग

इस केस में शामिल डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ऑफिसों में से कुछ के बयान के मुताबिक San Joaquin County में शिकायत दाखिल हुई थी। इसमें खतरनाक कचरे के गलत तरीके से निपटान और कचरे के भंडारण और प्रबंधन से जुड़े कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था। डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के बयान के मुताबिक टेस्ला ने इसकी जांच में सहयोग किया और जिन बातों को उठाया गया, उन कानूनों के अनुपालन से जुड़े सुधारों के लिए काम किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें