Tariff War: टैरिफ वार और गहरा गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी और चीन पर अतिरिक्त 10 फीसदी का टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, 4 मार्च की आधी रात से प्रभावी हो चुका है। इसके जवाब में चीन पहले ही अमेरिका की कुछ चीजों पर शुल्क लगाने का ऐलान किया था। इसके बाद मेक्सिको ने भी अमेरिकी टैरिफ लागू होने से पहले जवाबी शुल्क का ऐलान कर दिया और अब कनाडा ने भी ऐसा ऐलान कर दिया। कनाडा के 23वेंप्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने X (पूर्व नाम Twitter) पर ट्वीट करके इस जवाबी शुल्क की जानकारी दी।