Get App

Twitter ने फिर की बड़ी छंटनी, सिंगापुर सहित इन देशों के एम्प्लॉइज रहे निशाने पर

Twitter Layoff : नए मालिक एलॉन मस्क के अधीन ट्विटर ने एक बार फिर से बड़ी छंटनी की है। दिलचस्प बात यह है कि इस बार ग्लोबल कंटेंट मॉडरेशन संभाल रही ट्रस्ट और सेफ्टी टीम के साथ ही हेट स्पीच और हैरेसमेंट से जुड़ी यूनिट के कर्मचारी इस बार निशाने पर रहे हैं। ये टीमें पहले से ही कर्मचारियों की कमी का सामना कर रही हैं

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Jan 08, 2023 पर 8:44 AM
Twitter ने फिर की बड़ी छंटनी, सिंगापुर सहित इन देशों के एम्प्लॉइज रहे निशाने पर
Twitter की मिसइन्फोर्मेशन पॉलिसी (misinformation policy), ग्लोबल अपील और स्टेट मीडिया को संभाल रही टीमों के वर्कर्स को भी निकाला गया है

Twitter Layoff : नए मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) के अधीन ट्विटर ने एक बार फिर से बड़ी छंटनी की है। दिलचस्प बात यह है कि इस बार ग्लोबल कंटेंट मॉडरेशन संभाल रही ट्रस्ट और सेफ्टी टीम के साथ ही हेट स्पीच और हैरेसमेंट से जुड़ी यूनिट के कर्मचारी निशाने पर रहे हैं। ये टीम्स पहले से ही कर्मचारियों की कमी का सामना कर रही हैं। ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। शुक्रवार की रात को हुई इस छंटनी से ट्विटर के डबलिन और सिंगापुर कार्यालयों के दर्जनों वर्कर्स प्रभावित हुए हैं। इनमें उसके कई बड़े एग्जीक्यूटिव शामिल हैं।

ये बड़े एग्जीक्यूटिव कंपनी से बाहर

इसके तहत ट्विटर के एशिया पैसिफिक रीजन के हेड (साइट इंटिग्रिटी) के हेड नूर अजहर बिन अयूब (Nur Azhar Bin Ayob) और सीनियर डायरेक्टर (रेवेन्यू पॉलिसी) Analuisa Dominguez को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अयूब हाल ही में कंपनी से जुड़े थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें