Twitter Layoff : नए मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) के अधीन ट्विटर ने एक बार फिर से बड़ी छंटनी की है। दिलचस्प बात यह है कि इस बार ग्लोबल कंटेंट मॉडरेशन संभाल रही ट्रस्ट और सेफ्टी टीम के साथ ही हेट स्पीच और हैरेसमेंट से जुड़ी यूनिट के कर्मचारी निशाने पर रहे हैं। ये टीम्स पहले से ही कर्मचारियों की कमी का सामना कर रही हैं। ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। शुक्रवार की रात को हुई इस छंटनी से ट्विटर के डबलिन और सिंगापुर कार्यालयों के दर्जनों वर्कर्स प्रभावित हुए हैं। इनमें उसके कई बड़े एग्जीक्यूटिव शामिल हैं।