अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (Jo Biden) अमेरिका के राष्ट्रीय इंफ्रास्ट्रक्चर एडवायजरी काउंसिल में दो भारतीय-अमेरिकी एग्जेक्यूटिव्स को भी नियुक्त किया है। यह काउंसिल व्हाइट हाउस को इस बात को लेकर सलाह देती है कि क्रिटिकल इंफ्रास्ट्क्चर सेक्टर्स को मजबूत कैसे किया जाए यानी कि यह काउंसिल इंफ्रास्ट्रक्टर सेक्टर को मजबूत करने के लिए अमेरिकी सरकार को सलाह देती है। इस काउसिंल में दो भारतीय एग्जेक्यूटिव मनु अस्थाना (Manu Asthana) और मधु बेरीवाल (Madhu Beriwal) को शामिल किया गया है। इस काउंसिल का गठन वर्ष 2001 में किया गया था।