Get App

राष्ट्रपति बिडेन को ये दो भारतीय-अमेरिकी देंगे जरूरी सलाह, एडवाइजरी काउंसिल में हुई नियुक्ति

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (Jo Biden) अमेरिका के राष्ट्रीय इंफ्रास्ट्रक्चर एडवायजरी काउंसिल में दो भारतीय-अमेरिकी एग्जेक्यूटिव्स को भी नियुक्त किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 01, 2022 पर 10:51 AM
राष्ट्रपति बिडेन को ये दो भारतीय-अमेरिकी देंगे जरूरी सलाह, एडवाइजरी काउंसिल में हुई नियुक्ति
मनु अस्थाना और मधु बेरीवाल (Image- LinkedIn)

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (Jo Biden) अमेरिका के राष्ट्रीय इंफ्रास्ट्रक्चर एडवायजरी काउंसिल में दो भारतीय-अमेरिकी एग्जेक्यूटिव्स को भी नियुक्त किया है। यह काउंसिल व्हाइट हाउस को इस बात को लेकर सलाह देती है कि क्रिटिकल इंफ्रास्ट्क्चर सेक्टर्स को मजबूत कैसे किया जाए यानी कि यह काउंसिल इंफ्रास्ट्रक्टर सेक्टर को मजबूत करने के लिए अमेरिकी सरकार को सलाह देती है। इस काउसिंल में दो भारतीय एग्जेक्यूटिव मनु अस्थाना (Manu Asthana) और मधु बेरीवाल (Madhu Beriwal) को शामिल किया गया है। इस काउंसिल का गठन वर्ष 2001 में किया गया था।

कौन हैं मनु अस्थाना?

मनु अस्थाना पीजेएम इंटरनेशनल के सीईओ हैं जो अमेरिका के 13 राज्यों में बिजली की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने में मदद करती है। पीजेएम उत्तरी अमेरिका का सबसे बड़ा पॉवर ग्रिड है और उन्हें पॉवर जेनेरेशन ऑपरेशन, कंपटीटिव रिटेल इलेक्ट्रिसिटी, इलेक्ट्रिसिटी और नेचुरल गैस ट्रेडिंग, ऑप्टिमाइजेशन व डिस्पैच और रिस्क मैनेजमेंट में 21 वर्षों का अनुभव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें