चीन शिनजियांग (Xinjiang) में चल रहे अपने कैंप्स को 'ट्रेनिंग कैंप्स' बताता रहा है। वह इन्हें दुनिया की नजरों से बचाकर रखता है। इनमें 10 लाख से ज्यादा उइगर मुसलमानों और दूसरे धार्मिक अप्लसंख्यकों को हिरासत में रखने और यातनाएं देने के आरोप चीन पर लगते रहे हैं। बताया जाता है कि ये कैंप्स एक तरह से यातना शिविर की तरह हैं।