Get App

अमेरिका में बेरोजगारी दर बढ़ी, सरकार ने बताया- अगस्त में बढ़कर 3.7% हुई

डिटेल के अनुसार, अमेरिकी एंप्लॉयर्स ने अगस्त में 315,000 नौकरियों को जोड़ा, जिसे एक तंग श्रम बाजार में धीमी लेकिन, अभी भी ठोस गति माना जाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2022 पर 9:04 PM
अमेरिका में बेरोजगारी दर बढ़ी, सरकार ने बताया- अगस्त में बढ़कर 3.7% हुई
अमेरिका में बेरोजगारी दर बढ़ी

श्रम विभाग (Labour department) ने 2 सितंबर को कहा कि अमेरिका की बेरोजगारी दर (unemployment rate) अगस्त में बढ़कर 3.7 प्रतिशत हो गई, जो पिछले महीने में घट गई थी। घोषणा के बाद अमेरिकी डॉलर (US Dollar) में भी गिरावट आई।

डिटेल के अनुसार, अमेरिकी एंप्लॉयर्स ने अगस्त में 315,000 नौकरियों को जोड़ा, जिसे एक तंग श्रम बाजार में धीमी लेकिन, अभी भी ठोस गति माना जाता है।

आंकड़ों से पता चलता है कि अगस्त 2022 में बेरोजगारी दर बढ़कर 3.7 प्रतिशत हो गई। जुलाई में 5,26,000 लोगों की नियुक्ति के बाद अर्थशास्त्री उम्मीद कर रहे थे।

इससे पहले, स्टैनफोर्ड डिजिटल इकोनॉमी लैब के सहयोग से ADP रिसर्च इंस्टीट्यूट के एक नए डेटा ने बताया कि अमेरिकी कंपनियों ने अगस्त में उम्मीद के मुताबिक सुस्त गति से कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें