US Election Results: अमेरिका में इस बार 6 भारतवंशी भी चुनाव जीतकर अमेरिकी संसद में पहुंचे हैं। यह पहला मौका है, जब अमेरिकी संसद के हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में एक साथ 6 भारतीय-अमेरिकी मौजूद होंगे। पिछले चुनाव में 5 भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में पहुंचे थे। भारतीय-अमेरिकी वकील सुहास सुब्रमण्यम ने वर्जीनिया से चुनाव जीता है। वह अमेरिका के पूर्वी तट पर बसे राज्यों से अमेरिकी संसद में पहुंचने वाले पहले भारतवंशी हैं। सुब्रमण्यम फिलहाल वहां की वर्जीनिया राज्य के सीनेटर हैं। उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के माइक क्लैंसी को हराया।