Get App

US Election: अमेरिकी संसद में पहली बार पहुंचे 6 भारतवंशी, चुनाव जीतकर रचा इतिहास

US Election Results: अमेरिका में इस बार 6 भारतवंशी भी चुनाव जीतकर अमेरिकी संसद में पहुंचे हैं। यह पहला मौका है, जब अमेरिकी संसद के हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में एक साथ 6 भारतीय-अमेरिकी मौजूद होंगे। पिछले चुनाव में 5 भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में पहुंचे थे। भारतीय-अमेरिकी वकील सुहास सुब्रमण्यम ने वर्जीनिया से चुनाव जीता है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 06, 2024 पर 7:44 PM
US Election: अमेरिकी संसद में पहली बार पहुंचे 6 भारतवंशी, चुनाव जीतकर रचा इतिहास
डॉ अमीश शाह, एरिजोना की फर्स्ट कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट सीट पर मामूली अंतर से आगे चल रहे हैं

US Election Results: अमेरिका में इस बार 6 भारतवंशी भी चुनाव जीतकर अमेरिकी संसद में पहुंचे हैं। यह पहला मौका है, जब अमेरिकी संसद के हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में एक साथ 6 भारतीय-अमेरिकी मौजूद होंगे। पिछले चुनाव में 5 भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में पहुंचे थे। भारतीय-अमेरिकी वकील सुहास सुब्रमण्यम ने वर्जीनिया से चुनाव जीता है। वह अमेरिका के पूर्वी तट पर बसे राज्यों से अमेरिकी संसद में पहुंचने वाले पहले भारतवंशी हैं। सुब्रमण्यम फिलहाल वहां की वर्जीनिया राज्य के सीनेटर हैं। उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के माइक क्लैंसी को हराया।

सुब्रमण्यम ने जीत के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कहा, "वर्जीनिया के 10वें जिले के लोगों ने मुझ पर सबसे कठिन लड़ाई लड़ने और कांग्रेस में भेजने के लिए भरोसा जताया है। इस मौके पर मैं सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहा हूं। यह जिला मेरा घर है। मेरी शादी यहीं हुई, मेरी पत्नी मिरांडा और मैं यहां अपनी बेटियों की परवरिश कर रहे हैं। यहां हमारे समुदाय की जो समस्याएं हैं, वो मेरे और मेरे परिवार की व्यक्तिगत समस्याएं भी हैं। वाशिंगटन में इस जिले की सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात है।"

हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले सुब्रमण्यम, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के व्हाइट हाउस सलाहकार भी रह चुके हैं। वे भारतीय अमेरिकी समुदाय के बीच काफी लोकप्रियता रखते हैं। अब वे अमेरिकी संसद के उस 'समोसा कॉकस' में शामिल हो गए हैं, जिसमें पहले 5 भारतीय अमेरिकी सांसद मौजूद हैं। इनमें अमी बेरा, राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना, प्रमिला जयपाल और श्री थानेदार शामिल हैं। ये सभी 5 मौजूदा भारतीय अमेरिकी सांसद भी हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के लिए फिर से चुने गए हैं।

इनके अलावा डॉ अमीश शाह, एरिजोना की फर्स्ट कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी से मामूली अंतर से आगे चल रहे हैं। अगर वे जीतते हैं तो अमेरिकी संसद में भारतवंशियों की संख्या बढ़कर 7 हो सकती है। खबर लिखे जाने तक इस सीट पर 63 फीसदी मतों की गिनती हो चुकी थी। शाह को 132,712 वोट मिले हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डेविड श्वेकेट 128,606 वोट मिले थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें