अमेरिकन एयरलाइंस का विमान, जो वाशिंगटन डीसी में सेना के एक हेलिकॉप्टर से टकरा गया था, उसमें सभी 67 लोगों के मारे जाने की आशंका है। विमान में चालक दल समेत 64 लोग सवार थे। DC फायर चीफ ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में कोई जिंदा नहीं मिला। न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार, पोटोमैक नदी से अब तक कम से कम 28 शव बरामद किए गए हैं, जहां घातक भिड़ंत के बाद दोनों विमान गिरे थे।
