Get App

US Plane Collide: अमेरिका विमान हादसे में 'कोई जिंदा नहीं बचा'! सभी 67 लोगों के मारे जाने की आशंका

US Plane Collide: DC फायर चीफ ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में कोई जिंदा नहीं मिला। न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार, पोटोमैक नदी से अब तक कम से कम 27 शव बरामद किए गए हैं, जहां घातक भिड़ंत के बाद दोनों विमान गिरे थे। अभी यह नहीं बताया गया है कि हादसा किस वजह से हुआ, लेकिन एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 30, 2025 पर 7:31 PM
US Plane Collide: अमेरिका विमान हादसे में 'कोई जिंदा नहीं बचा'! सभी 67 लोगों के मारे जाने की आशंका
US Plane Collide: अमेरिका विमान हादसे में 'कोई जिंदा नहीं बचा'! सभी 70 लोगों के मारे जाने की आशंका

अमेरिकन एयरलाइंस का विमान, जो वाशिंगटन डीसी में सेना के एक हेलिकॉप्टर से टकरा गया था, उसमें सभी 67 लोगों के मारे जाने की आशंका है। विमान में चालक दल समेत 64 लोग सवार थे।  DC फायर चीफ ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में कोई जिंदा नहीं मिला। न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार, पोटोमैक नदी से अब तक कम से कम 28 शव बरामद किए गए हैं, जहां घातक भिड़ंत के बाद दोनों विमान गिरे थे।

यह घटना, अमेरिकी इतिहास की सबसे घातक घटनाओं में से एक है, जब कोई कमर्शियल जेट रोनाल्ड रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने की तैयारी में था, लेकिन उससे पहले ही बीच हवा में अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया। हेलिकॉप्टर पर सेना के तीन जवान सवार थे।

वाशिंगटन के फायर ब्रिगेड DG जॉन डोनेली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "अब हम एक ऐसे प्वाइंट पर हैं, जहां हम रेस्क्यू ऑपरेशन से रिकवरी ऑपरेशन की ओर बढ़ रहे हैं। इस प्वाइंट पर, हमें विश्वास नहीं है कि इस दुर्घटना में कोई भी जिंदा बचा है।"

पैसेंजर जेट का ढांचा आधा अंदर तक पानी में तीन खंडों में उल्टा पाया गया। हेलीकॉप्टर का मलबा भी मिल गया। बाकी पीड़ितों और मलबे की तलाश जारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें