Get App

'मैं नहीं चाहता था कि पीएम मोदी...' अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्यों बदलवाया PM Narendra Modi के काफिले का रास्ता?

US President Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुलासा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वॉशिंगटन यात्रा के दौरान उनका रास्ता बदला गया था। ट्रंप ने कहा कि वे नहीं चाहते थे कि पीएम मोदी और अन्य वैश्विक नेता वॉशिंगटन में तंबू और दीवारों पर बनी पेंटिंग्स देखें

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 15, 2025 पर 10:25 PM
'मैं नहीं चाहता था कि पीएम मोदी...' अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्यों बदलवाया PM Narendra Modi के काफिले का रास्ता?
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया की वह नहीं चाहते थे कि पीएम मोदी और अन्य वैश्विक नेता वॉशिंगटन डीसी में टेंट और दीवारों पर बनी पेंटिंग्स देखें

US President Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने हुए नरेंद्र मोदी के वॉशिंगटन टूर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने व्हाइट हाउस जाते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रास्ता बदल दिया गया था। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि वह नहीं चाहते थे कि पीएम मोदी और अन्य वैश्विक नेता वॉशिंगटन डीसी में टेंट और दीवारों पर बनी पेंटिंग्स देखें, जिससे अमेरिका की छवि पर असर पड़े।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वे वॉशिंगटन डीसी को साफ कर रहे हैं और अपराध को बढ़ने नहीं देंगे। उन्होंने बताया कि टेंट हटाए जा रहे हैं, दीवारों पर बनी पेंटिंग्स मिटाए जा रहे हैं और प्रशासन के साथ मिलकर काम किया जा रहा है।

वॉशिंगटन डीसी को अपराध मुक्त बनाएंगे

अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट में भाषण देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "हम अपने शहर की सफाई कर रहे हैं। हम वॉशिंगटन डीसी को साफ और अपराध मुक्त बनाएंगे, ताकि यहां आने वाले लोग सुरक्षित महसूस करें। जब लोग यहां आएंगे तो उनको लूटा नहीं जाएगा। गोली नहीं मारी जाएगी। उनके पास एक अपराध-मुक्त राजधानी होगी। एक बार फिर से यह पहले से कहीं ज्यादा साफ, बेहतर और सुरक्षित होगी और इसमें हमें ज्यादा समय नहीं लगेगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें