US President Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने हुए नरेंद्र मोदी के वॉशिंगटन टूर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने व्हाइट हाउस जाते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रास्ता बदल दिया गया था। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि वह नहीं चाहते थे कि पीएम मोदी और अन्य वैश्विक नेता वॉशिंगटन डीसी में टेंट और दीवारों पर बनी पेंटिंग्स देखें, जिससे अमेरिका की छवि पर असर पड़े।