Get App

US Presidential Elections: अमेरिका को मिला नया राष्ट्रपति, दूसरी बार प्रेसिडेंट बनेंगे डोनाल्ड ट्रंप

अब तक जो ट्रेंड आए हैं, उसके मुताबिक एरिजोना में ट्रंप 4.2, नॉर्थ कैरिलोना में 3.3, जॉर्जिया में 2.8, पैनसिलवेनिया में 2.4, नेवाडा 2.1 और विस्कॉन्सिन में 2 के मार्जिन से आगे हैं। एपी और एनबीसी न्यूज ट्रंप को केंटुकी, वेस्ट वर्जीनिया और इंडियाना में विजेता के रूप में देख रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 06, 2024 पर 1:30 PM
US Presidential Elections: अमेरिका को मिला नया राष्ट्रपति, दूसरी बार प्रेसिडेंट बनेंगे डोनाल्ड ट्रंप
फ्लोरिडा सबसे अहम राज्यों में शामिल है। इस राज्य में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार का पलड़ा भारी दिख रहा है। यहां अंतिम बार 2012 में डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार जीता था।

डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार थे। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार का राष्ट्रपति चुनाव में हरा दिया है। उनका मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से था। ट्रंप इससे पहले 2016 में अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे। कमला हैरिस अभी अमेरिका की उप राष्ट्रपति हैं। दोनों में इस बार कांटे की लड़ाई थी।

इन राज्योंं में ट्रंप को स्पष्ट बढ़त

एरिजोना में ट्रंप (Donald Trump) 4.2, नॉर्थ कैरिलोना में 3.3, जॉर्जिया में 2.8, पैनसिलवेनिया में 2.4, नेवाडा 2.1 और विस्कॉन्सिन में 2 के मार्जिन से आगे हैं। एपी और एनबीसी न्यूज के मुताबिक, ट्रंप को केंटुकी, वेस्ट वर्जीनिया और इंडियाना में भी जीत मिली है। ट्रंप ने नॉर्थ कैरोलिना में भी हैरिस (Kamala Harris) को हरा दिया है। साथ ही बाकी छह स्विंग राज्यों में उनकी जीत हुई है।

फ्लोरिडा में जीत का मार्जिन बढ़ा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें