US visa : भारत जैसे देशों के लिए कोविड से पहले की तुलना में अमेरिका के वीजा से जुड़ा वेटिंग पीरियड यानी इंतजार का समय अभी तक खासा ज्यादा बना हुआ है। भारत के यात्रियों के लिए अमेरिका के वीजा के लिए सैकड़ों दिन से ज्यादा का इंतजार करना पड़ता है। उधर, अमेरिका की सरकार ने कहा कि उसने वीजा प्रोसेसिंग में लगने वाले समय में कमी लाने के लिए कई प्रयास किए हैं। वीजा से जुड़ी दिक्कतों के कारण लोग अमेरिका के बार कई देशों में फंस जाते हैं।