भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने बुधवार को मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से मुलाकात की। विदेश मंत्री जयशंकर इस समय रूस की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को अगले साल रूस की यात्रा के लिए आमंत्रित किया। रूसी राष्ट्रपति ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत में चाहे कोई भी सत्ता में रहे, दोनों देशों के रिश्ते दोस्ताना बने रहेंगे।