Get App

कौन हैं तुलसी गबार्ड? US कांग्रेस की पहली हिंदू सदस्य को ट्रंप ने बनाया नेशनल इंटेलिजेंस का डायरेक्टर

Donald Trump Cabinet: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल में पूर्व डेमोक्रेट और अमेरिकी कांग्रेस के लिए निर्वाचित पहली हिंदू तुलसी गबार्ड को नेशनल इंटेलिजेंस के डायरेक्टर के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है। तुलसी गबार्ड चार बार सांसद रह चुकी हैं। वह 2020 में वह राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए उम्मीदवार भी थीं

Akhileshअपडेटेड Nov 14, 2024 पर 10:35 AM
कौन हैं तुलसी गबार्ड? US कांग्रेस की पहली हिंदू सदस्य को ट्रंप ने बनाया नेशनल इंटेलिजेंस का डायरेक्टर
Tulsi Gabbard: डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हिंदू US कांग्रेस की सदस्य तुलसी गबार्ड को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है

Tulsi Gabbard: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि डेमोक्रेटिक पार्टी की पूर्व सदस्य तुलसी गबार्ड डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस (DNI) के रूप में सेवाएं देंगी। गबार्ड चार बार सांसद रह चुकी हैं। वह 2020 में वह राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए उम्मीदवार भी थीं। गबार्ड के पास पश्चिम एशिया और अफ्रीका के संघर्षग्रस्त क्षेत्रों में तीन बार तैनाती का अनुभव है। वह हाल ही में डेमोक्रेटिक पार्टी को छोड़कर रिपब्लिकन पार्टी में शामिल हुई थीं।

ट्रंप ने बुधवार को एक बयान जारी कर घोषणा की, "मुझे यह ऐलान करते हुए काफी खुशी हो रही है कि पूर्व सांसद लेफ्टिनेंट कर्नल तुलसी गबार्ड डीएनआई के रूप में सेवाएं देंगी। दो दशकों से अधिक समय तक तुलसी ने हमारे देश और सभी अमेरिकियों की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी है।"

उन्होंने बयान में आगे कहा, "राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की पूर्व उम्मीदवार के रूप में उन्हें दोनों दलों में व्यापक समर्थन प्राप्त है, लेकिन अब वह रिपब्लिकन पार्टी की अहम सदस्य हैं...।"

कौन हैं तुलसी गबार्ड?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें