Twitter Paid Verification: दिग्गज माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर ब्लू टिक (Blue Tick) के लिए पैसे देने होंगे या नहीं, इसे लेकर कयास ही लगाए जा रहे हैं लेकिन एलॉन मस्क (Elon Musk) की प्रतिक्रिया ने इसे लेकर काफी कुछ स्पष्ट कर दिया है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ट्विटर पर अकाउंट वेरिफाई कराने के लिए यूजर्स को हर महीने 19.99 डॉलर (1652.16 रुपये) चुकाने होंगे लेकिन इसे लेकर कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा था।