Get App

Twitter Paid Verification: ब्लू टिक के लिए Elon Musk ने इस कारण चुना पेड मॉडल, 660 रुपये तक हो सकती है मंथली फीस

ट्विटर (Twitter) पर ब्लू टिक (Blue Tick) के लिए पैसे देने होंगे या नहीं, इसे लेकर कयास ही लगाए जा रहे हैं लेकिन एलॉन मस्क (Elon Musk) की प्रतिक्रिया ने इसे लेकर काफी कुछ स्पष्ट कर दिया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 01, 2022 पर 5:10 PM
Twitter Paid Verification: ब्लू टिक के लिए Elon Musk ने इस कारण चुना पेड मॉडल, 660 रुपये तक हो सकती है मंथली फीस
Elon Musk के मुताबिक बॉट्स और ट्रॉल्स से निपटने के लिए पेड वेरिफिकेशन एकमात्र तरीका है।

Twitter Paid Verification: दिग्गज माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर ब्लू टिक (Blue Tick) के लिए पैसे देने होंगे या नहीं, इसे लेकर कयास ही लगाए जा रहे हैं लेकिन एलॉन मस्क (Elon Musk) की प्रतिक्रिया ने इसे लेकर काफी कुछ स्पष्ट कर दिया है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ट्विटर पर अकाउंट वेरिफाई कराने के लिए यूजर्स को हर महीने 19.99 डॉलर (1652.16 रुपये) चुकाने होंगे लेकिन इसे लेकर कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा था।

हालांकि आज मस्क ने इसे लेकर स्पष्ट कर दिया कि वेरिफिकेशन के लिए पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। हालांकि सब्सक्रिप्शन फीस 19.99 डॉलर की बजाय 8 डॉलर (661.20 रुपये) हो सकती है। मस्क ने अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए फीस लेने की वजह भी जाहिर की है।

सिर्फ विज्ञापनों के भरोसे नहीं रह सकते- Elon Musk

एक अमेरिकी लेखक स्टीफन किंग (@StephenKing) ने ट्वीट किया कि ब्लू टिक बनाए रखने के लिए हर महीने 20 डॉलर चुकाने होंगे? किंग का कहना है कि यह तो ट्विटर को उन्हें देना चाहिए। स्टीफन किंग का अकाउंट वेरिफाइड है। इस ट्वीट के जवाब में मस्क ने लिखा कि किसी भी तरह से उन्हें बिल चुकाने हैं और ट्विटर सिर्फ विज्ञापनों के भरोसे नहीं रह सकता है। इसके बाद आगे प्रस्ताव की तरह लिखा है कि 8 डॉलर कैसा रहेगा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें