विश्व व्यापार संगठन (WTO)का 13वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (MC13) डब्ल्यूटीओ के विवाद समाधान तंत्र पर किसी समाधान तक पहुंचने में विफल रहा और इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिशन पर सीमा शुल्क नहीं लगाने के वर्तमान नियम को दो और सालों तक बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की, जिसके बाद यह नियम एक्सपायर हो जाएगा। ये दोनों ही फैसले भारत के पक्ष में नहीं रहे। बता दें कि भारत MC13 द्वारा डब्ल्यूटीओ के विवाद समाधान तंत्र पर इस मुद्दे के समाधान पर जोर दे रहा था और डिजिटल गुड्स पर सीमा शुल्क लगाने पर लगी रोक को भी समाप्त कराना चाहता था।
