Bondi Beach terror attack: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित मशहूर बॉन्डी बीच पर हुए आतंकवादी हमले में घायल हुए 40 लोगों में तीन भारतीय छात्र भी शामिल हैं। 'ऑस्ट्रेलिया टुडे' न्यूज पोर्टल के मुताबिक घायल तीन भारतीय छात्रों में से दो का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने रविवार के हमले में घायल हुए भारतीय छात्रों की पहचान सार्वजनिक नहीं की है। खबर में कहा गया कि गोलीबारी के दौरान भारतीय छात्र घायल हो गए। उनकी सटीक स्थिति की अभी तक औपचारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है।
