Get App

Zakir Naik in Pakistan: भगोड़े जाकिर नाइक का पाकिस्तान में ग्रैंड वेलकम, नवाज शरीफ समेत दिग्गजों ने की मुलाकात, देखें वीडियो

Zakir Naik in Pakistan: भारत से वांछित विवादास्पद इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक ने सोमवार (17 मार्च) को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज से रायविंड में उनके आवास पर मुलाकात की। शरीफ परिवार के घर हुई इस मुलाकात के दौरान नाइक और पाकिस्तान में सत्ताधारी PML-N नेताओं ने कई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Mar 17, 2025 पर 7:23 PM
Zakir Naik in Pakistan: भगोड़े जाकिर नाइक का पाकिस्तान में ग्रैंड वेलकम, नवाज शरीफ समेत दिग्गजों ने की मुलाकात, देखें वीडियो
Zakir Naik in Pakistan: वीडियो में नाइक को शरीफ के आवास पर मेहमाननवाज़ी करते हुए दिखाया गया है

Zakir Naik in Pakistan: भारत के खिलाफ जहर उगलने वाला विवादास्पद इस्लामिक उपदेशक और भगोड़ा जाकिर नाइक इस समय पाकिस्तान की यात्रा पर है। पाकिस्तान में उसका हर तरफ ग्रैंड वेलकम किया जा रहा है। इस क्रम में जाकिर नाइक ने सोमवार (17 मार्च) को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज से रायविंड में उनके आवास पर मुलाकात की। शरीफ परिवार के घर हुई इस मुलाकात के दौरान नाइक और पाकिस्तान में सत्ताधारी PML-N नेताओं ने कथित तौर पर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हालांकि, बातचीत के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। वीडियो में नाइक को शरीफ के आवास पर मेहमाननवाजी करते हुए दिखाया गया है। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब ऐसी खबरें हैं कि आतंकी हाफिज सईद और मसूद अजहर पाकिस्तान में रह रहे हैं। पिछले साल अक्टूबर में जाकिर नाइक को पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकवादी घोषित किए गए समूह लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के कमांडर के साथ देखा गया था।

अभी पिछले हफ्ते पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने जाकिर नाइक से मुलाकात करके विवाद खड़ा कर दिया था। हफीज ने अपनी मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई। X पर हफीज ने नाइक के साथ अपनी तस्वीरें साझा कीं और लिखा था डॉ. जाकिर नाइक से मिलकर खुशी हुई। इसके बाद भारतीय यूजर्स ने जमकर लताड़ लगाई और कहा कि भारत ने सह किया जो अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें