Zakir Naik in Pakistan: भारत के खिलाफ जहर उगलने वाला विवादास्पद इस्लामिक उपदेशक और भगोड़ा जाकिर नाइक इस समय पाकिस्तान की यात्रा पर है। पाकिस्तान में उसका हर तरफ ग्रैंड वेलकम किया जा रहा है। इस क्रम में जाकिर नाइक ने सोमवार (17 मार्च) को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज से रायविंड में उनके आवास पर मुलाकात की। शरीफ परिवार के घर हुई इस मुलाकात के दौरान नाइक और पाकिस्तान में सत्ताधारी PML-N नेताओं ने कथित तौर पर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।