GST 2.0 की नई दरें लागू होने के बाद FMCG कंपनियों ने अपने कई प्रोडक्ट्स की कीमतें कम की हैं। जैसे, पारले-जी बिस्किट का सबसे छोटा पैक अब ₹4.45 में उपलब्ध है, जबकि पहले यह ₹5 में मिलता था। इसके अलावा ₹1 की टॉफी अब 88 पैसे की मिल रही है और ₹2 वाले शैम्पू पाउच की कीमत ₹1.77 पर आ गई है। हालांकि, इस नए GST ढांचे को लेकर कुछ अस्पष्टताएं हैं, जिससे कंपनियां वजन बढ़ाकर ग्राहकों को फायदा पहुंचाने में असमंजस में हैं और सरकार से स्पष्टीकरण की मांग कर रही हैं।