Get App

अब 10 साल के बच्चे भी खुद चला सकेंगे बैंक अकाउंट, RBI ने बनाया नया नियम, 1 जुलाई से होगा लागू

Bank Account For 10 Years kids: अब 10 साल का बच्चा अपना बैंक अकाउंट स्वयं चला सकता है। अगर आपके घर में कोई बच्चा है जिसकी उम्र 10 साल या उससे ज्यादा है, तो अब वह अपना बैंक अकाउंट खुद चला सकेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 22, 2025 पर 11:33 AM
अब 10 साल के बच्चे भी खुद चला सकेंगे बैंक अकाउंट, RBI ने बनाया नया नियम, 1 जुलाई से होगा लागू
Bank Account For 10 Years kids: अब 10 साल का बच्चा अपना बैंक अकाउंट स्वयं चला सकता है।

Bank Account For 10 Years kids: अब 10 साल का बच्चा अपना बैंक अकाउंट स्वयं चला सकता है। अगर आपके घर में कोई बच्चा है जिसकी उम्र 10 साल या उससे ज्यादा है, तो अब वह अपना बैंक अकाउंट खुद चला सकेगा। जी हां, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नया फैसला लिया है कि अब बच्चे खुद सेविंग अकाउंट (Savings Account) और फिक्स्ड डिपॉजिट (Term Deposit) अकाउंट खोलने और चलाने के हकदार होंगे। ये नियम बच्चों को जल्दी से पैसों की समझ और जिम्मेदारी सिखाने का अच्छा मौका है। अब बच्चे छोटी उम्र से ही फाइनेंशली स्मार्ट बन सकेंगे।

किसी भी उम्र में अकाउंट खुलवा सकते हैं बच्चे

बच्चों के नाम पर किसी भी उम्र में बैंक अकाउंट खोला जा सकता है, लेकिन तब अकाउंट मां या किसी कानूनी अभिभावक के जरिए चलेगा। RBI ने ये भी साफ किया है कि मां भी बच्चे की अभिभावक बन सकती है।

10 साल के बाद खुद अकाउंट चलाने की आजादी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें