Bank Account For 10 Years kids: अब 10 साल का बच्चा अपना बैंक अकाउंट स्वयं चला सकता है। अगर आपके घर में कोई बच्चा है जिसकी उम्र 10 साल या उससे ज्यादा है, तो अब वह अपना बैंक अकाउंट खुद चला सकेगा। जी हां, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नया फैसला लिया है कि अब बच्चे खुद सेविंग अकाउंट (Savings Account) और फिक्स्ड डिपॉजिट (Term Deposit) अकाउंट खोलने और चलाने के हकदार होंगे। ये नियम बच्चों को जल्दी से पैसों की समझ और जिम्मेदारी सिखाने का अच्छा मौका है। अब बच्चे छोटी उम्र से ही फाइनेंशली स्मार्ट बन सकेंगे।