Get App

31 दिसंबर 2024 से पहले निपटा लें अपने ये काम, बचे हैं सिर्फ 5 दिन

31 December 2024 Financial Deadline: जैसे ही साल 2024 खत्म होने की ओर बढ़ रहा है, यह समय कई जरूरी फाइनेंशियल और टैक्स से जुड़े कामों को पूरा करने की डेडलाइन है। दिसंबर 2024 की कुछ प्रमुख डेडलाइन्स ऐसी हैं, जिन्हें याद रखना न केवल जरूरी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 26, 2024 पर 6:50 PM
31 दिसंबर 2024 से पहले निपटा लें अपने ये काम, बचे हैं सिर्फ 5 दिन
31 December 2024 Financial Deadline: जैसे ही साल 2024 खत्म होने की ओर बढ़ रहा है, यह समय कई जरूरी फाइनेंशियल और टैक्स से जुड़े कामों को पूरा करने की डेडलाइन है।

31 December 2024 Financial Deadline: जैसे ही साल 2024 खत्म होने की ओर बढ़ रहा है, यह समय कई जरूरी फाइनेंशियल और टैक्स से जुड़े कामों को पूरा करने की डेडलाइन है। दिसंबर 2024 की कुछ प्रमुख डेडलाइन्स ऐसी हैं, जिन्हें याद रखना न केवल जरूरी है। बल्कि, पैसों, टैक्स, सेविंग, और सेविंग से जुड़े फायदों को उठाने के लिए अहम है। यहां जानें 31 दिसंबर से पहले कौनसे काम निपटाने हैं।

1. विवाद से विश्वास योजना: 31 दिसंबर 2024

इनकम टैक्स विवादों से परेशान टैक्सपेयर्स के लिए केंद्र सरकार की ‘विवाद से विश्वास’ योजना का लाभ उठाने का यह आखिरी मौका है। इस योजना के तहत टैक्सपेयर्स 31 दिसंबर 2024 तक अपने विवादित टैक्स मामलों का निपटारा कम अमाउंट देकर कर सकते हैं। यह योजना टैक्सपेयर्स को पुराने विवादों से छुटकारा दिलाने और सुलह के जरिए तनाव मुक्त करने के लिए बनाई गई है।

2. स्पेशल FD में निवेश: ज्यादा ब्याज का उठाए फायदा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें