5 Days Working in Banks: देश के करोड़ों बैंक ग्राहक ये जानना चाहते हैं कि बैंकों में पांच दिन वर्किंग होगा? अभी तक देश में बैंकों में सभी रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। जो लोग वर्किंग हैं, वह बैंक जाकर निपटाने वाला काम शनिवार के दिन जाकर निपटाते हैं। अगर बैंकों में 5 दिन वर्किंग हुआ, तो सबसे ज्यादा असर वर्किंग लोगों पर होगा। हालांकि, इससे बैंक कर्मचारियों को राहत मिलेगी और उनकी वर्क क्वालिटी बेहतर होगी। सरकार ने अब बताया है कि देश में 5 दिन वर्किंग कब से होगा?