Get App

5 Days Working in Banks: बैंकों में सोमवार से शुक्रवार तक होगा काम! हफ्ते में 2 दिन बंद रहेंगे बैंक- सरकार ने कही ये बात

5 Days Working in Banks: देश के करोड़ों बैंक ग्राहक ये जानना चाहते हैं कि बैंकों में पांच दिन वर्किंग होगा? अभी तक देश में बैंकों में सभी रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। जो लोग वर्किंग हैं, वह बैंक जाकर निपटाने वाला काम शनिवार के दिन जाकर निपटाते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 30, 2025 पर 12:43 PM
5 Days Working in Banks: बैंकों में सोमवार से शुक्रवार तक होगा काम! हफ्ते में 2 दिन बंद रहेंगे बैंक- सरकार ने कही ये बात
5 Days Working in Banks: देश के करोड़ों बैंक ग्राहक ये जानना चाहते हैं कि बैंकों में पांच दिन वर्किंग होगा?

5 Days Working in Banks: देश के करोड़ों बैंक ग्राहक ये जानना चाहते हैं कि बैंकों में पांच दिन वर्किंग होगा? अभी तक देश में बैंकों में सभी रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। जो लोग वर्किंग हैं, वह बैंक जाकर निपटाने वाला काम शनिवार के दिन जाकर निपटाते हैं। अगर बैंकों में 5 दिन वर्किंग हुआ, तो सबसे ज्यादा असर वर्किंग लोगों पर होगा। हालांकि, इससे बैंक कर्मचारियों को राहत मिलेगी और उनकी वर्क क्वालिटी बेहतर होगी। सरकार ने अब बताया है कि देश में 5 दिन वर्किंग कब से होगा?

सरकार ने दी जानकारी

सरकार ने संसद में बताया है कि बैंकों में 5 दिन का कामकाजी हफ्ता लागू करने का प्रस्ताव फिलहाल विचाराधीन है। इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) ने सभी शनिवार को बैंक बंद रखने की सिफारिश की है। अभी सरकार इस पर सोच-विचार कर रही है।

क्या है प्रस्ताव?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें