7th Pay Commission: होली से पहले केंद्र सरकार और देश के कई राज्य सरकारों ने कर्मचारियों को तोहफा दिया है। इस गिनती में मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, हरियाणा और बिहार जैसे कई राज्य शामलि हैं। राज्य सरकारों ने केंद्र सरकार के डीए 4 फीसदी बढ़ाने के बाद महंगाई भत्ता बढ़ाया है। ये राज्य सरकार केंद्र सरकार के नक्शे कदम पर काम कर रही हैं। यहां उन राज्यो की लिस्ट है जिन्होंने होली से पहले डीए बढ़ा दिया है। केंद्र सरकार ने अभी हाल में डीए 46 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी किया है। कर्माचरियों को मार्च के अंत में मिलने वाली सैलरी महंगाई भत्ते के साथ 2 महीने का डीए एरियर भी मिलेगा।